मुजफ्फरनगर में कार के बोनट और डिक्की की ली तलाशी तो उड गये होश, 33 किलो मिली से चीज

Searched the bonnet and trunk of the car in Muzaffarnagar, shocked, found 33 kg of this thing
Searched the bonnet and trunk of the car in Muzaffarnagar, shocked, found 33 kg of this thing
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस ने ओडिसा से कार के बोनट, डिग्गी में छिपा कर लाया गया 33 किलो गांजा बरामद किया है। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महावीर चौक के पास जानसठ पुल के नीचे कार सवार गाजियाबाद के लोनी निवासी दिलशाद, रागिब व अजीम को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में कार में सीट के नीचे छिपा कर रखा गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा बोनट और डिग्गी में स्टपनी रखने वाले स्थान पर बनाई जगह पर भी गांजा के पैकेट रखे मिले। कुल 33 किलोग्राम गांजा हुआ। पूछता के बाद पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया।

ओडिसा से तीन हजार रुपये प्रति किलो खरीदा था गांजा
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिलशाद इस गिरोह का सरगना हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा ओडिसा के जिला सोनपुर निवासी जुमानजो उर्फ मामा से तीन हजार रुपये प्रति किलो खरीद कर लाए हैं। मामा का पूरा पता उन्हें मालूम नहीं है।