
- अभी अभी : त्योहारो से पहले PM मोदी का महिलाओं को तोहफा, अब 600 रुपये में मिलेगा सिलेंडर - October 4, 2023
- कंबल-रजाई कर लीजिए तैयार, कभी भी बढ़ सकती है ठिठुरन, तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज - October 4, 2023
- बिजनेसमैन ने बच्चों के लिए नैनी की वैकेंसी निकाली, सैलरी 80 लाख से भी ज्यादा… - October 4, 2023
नई दिल्ली: शहनाज गिल इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल वजहों से लगातार सुर्खियों में हैं। एक ओर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद जिस तरह से वह जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, लोग उनकी हिम्मत की दाद देते नहीं थकते हैं। दूसरी ओर प्रोफेशनल फ्रंट पर भी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काफी आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में शहनाज गिल ने ब्रह्म कुमारी की ओर से किए गए एक अस्पताल के इनॉगरेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं। सामने आए एक नए वीडियो के लिए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Latest Video) को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं।
शहनाज पर फूटा लोगों का गुस्सा
इस इवेंट में शहनाज गिल सफेद रंग के सूट में दिखींं और कई लोगों ने उन्हें एंजेल भी कह डाला था। ऐसे ही एक नए वीडियो में शहनाज गिल नारियल फोड़ती हुई नजर आ रही है। वीडियो में सामने आई शहनाज गिल की एक गलती को पकड़कर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में शहनाज गिल चप्पल पहनकर नारियल फोड़ती हुई नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि इस पवित्र काम में भी शहनाज गिल ने अपना बचपना दिखा दिया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘इतना ड्रामा क्यों? एक नारियल ठीक से फोड़ना नहीं आता है..बस नौटंकी करवा लो।’ एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘चप्पल निकालकर नारियल फोड़ते हैं शहनाज जी…।’
बचाव में उतरे फैन्स
शहनाज गिल को हर ओर से घिरता हुआ देखते ही फैन्स भी बचाव में उतर पड़े हैं। फैन्स बार-बार यह बात सामने रख रहे हैं कि शहनाज बेहद ही क्यूट हैं और ट्रोल्स उन्हें गलत ठहराने के लिए कुछ भी करते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की नई फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में नजर आएंगी। शहनाज ने बीते दिनों ही मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।