
मुजफ्फरनगर। बालाजी के 30 से अधिक विग्रह स्वरुपों वाले एकमात्र श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव के मौके पर शनिवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि पिछले 2 सालों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा और साल में दो बार विशेष मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा और उसके बाद शोभा यात्रा का आयोजन होता है।
शनिवार को श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर प्रांगण से श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रजवाहा पटरी होते हुए मुख्य मार्गो भोपा रोड, गांधीनगर रोड, कुकड़ा मंडी (नवीन मंडी) बाबूराम गेट से होते हुए नई मंडी पटेल नगर गौशाला रोड जिंदल बाजार होते हुए भोपा पुल अंसारी रोड सर्राफा बाजार भगत सिंह रोड टाउन हॉल गांधी कॉलोनी लिंक रोड से पचैंडा रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर पहुंची।
आकर्षक झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध
इस मौके पर भव्य शोभायात्रा के दर्शन करने के लिए सड़क के दोनों और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक झांकियां देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। गत दिवस शहर में मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली गई थी। शनिवार को निकली शोभायात्रा में सैकड़ों महिला और पुरुष श्रृद्धालु भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ति को भजन की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।
विशाल भंडारे का होगा आयोजन
बाबा के धाम पर पहुंचकर सभी भक्त जनों ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए गगनभेदी जयकारे लगाए। इसके साथ ही भोग प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ ही रविवार को श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर के विशाल प्रांगण में दोपहर 12:00 बजे से श्री बालाजी महाराज को भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन में यह लोग रहे मौजूद
आयोजन में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, विकास जी लीडर पंप, नितांत सहरावत, संजय गर्ग,आशीष जी, पंकज जी, आलोक गुप्ता (गुप्ता ), अरविंद जी तथा महिला सेवादार रमनबाला अग्रवाल, वर्षा गर्ग,दीपिका गर्ग, सविता गर्ग, गरिमा तायल, एकता बंसल, जूली बंसल,शालू मित्तल, ममता कश्यप, संध्या गोयल, पूनम गर्ग, अमीषी जी,शालू जी सहित सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग ,राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, डॉक्टर कमल गुप्ता, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार,पवन गोयल, बृजमोहन वर्मा, अजय मित्तल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।