
- अभी अभीः पाकिस्तान टूटी मुसीबत, खेल हुआ खत्म! कल से पूरे देश में नहीं मिलेगा… - February 4, 2023
- मौहब्बत में ऐसी फंसी कि न घर की रही न घाट की, हो गई ऐसी हालात कि… - February 4, 2023
- अभी अभीः हॉलीवुड ऐक्टर द रॉक को लेकर आई बेहद बुरी खबर, सड़क हादसे में… - February 4, 2023
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में छह आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। मंगलवार को जारी आईपीएस अधीकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती का कार्यभार संभालने का आदेश मिला है। इसमें 2 आईजी और 4 एसपी स्तर के अधिकारी हैं।
पीलीभीत और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक का तबादला हुआ है। अतुल शर्मा को चित्रकूट से ट्रांसफर करके पीलीभीत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं वृंदावन शुक्ला को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जिसमें आकाश कुलहरी अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज बने। जुगल किशोर डीआईजी टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस बनाए गए हैं। दिनेश कुमार पी को एसपी पीलीभीत से डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया। अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाए गए।
नवंबर में 11 आईपीएस अधिकारियों के हुए थे तबादले
11 नवंबर को यूपी सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसमें सिद्धार्थ शंकर मीणा को उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। ओमवीर सिंह को गाजीपुर एसपी, हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद, बृजेश कुमार को एसपी कौशांबी बनाया गया।