मतगणना से पहले दहशत में सपा, 2-2 वकील तैनात करेगी, देंगे कानूनी सलाह

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी चौकस हो गई है. पार्टी ने मतगणना स्थल पर कानूनी सलाह के लिए 2-2 वकीलों को तैनात करने का फैसला लिया है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं. पार्टी के मुताबिक, मतगणना के दौरान किसी कानूनी परामर्श के लिए वकील उपलब्ध रहेंगे. सपा के सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को 9 मार्च तक अधिवक्ताओं के नाम देने के लिए कहा है.

सूबे के पार्टी अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना हर विधानसभा में 10 मार्च को होनी है. मतगणना के समय हर काउंटिंग बूथ पर दो दो अधिवक्ता कानूनी सलाह के लिए रहने चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आप उनका उपयोग कर सकें. इसलिए दोनों अधिवक्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर पार्टी प्रदेश कार्यालय में 9 मार्च तक जरूर उपलब्ध कराने का कष्ट करें.

बता दें कि यूपी में के सभी 75 जिलों की सभी 403 विधानसभाओं में वोटो की गिनती 10 मार्च को होने जा रही है. राज्य में 7 चरणों में मतदान होना तय हुआ था, जिसमें सोमवार यानी आज आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाने हैं.