मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया हाईटेक चेकपोस्ट का निरीक्षण

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराधियों पर नजर रखने के लिए नमस्ते मिड-वे के बाहर हाईटेक चेकपोस्ट का निर्माण कराया जा रहा है। इस चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। चेक पोस्ट के निर्माण से पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचेगी और इससे अपराधों पर भी अंकुश लगेगा। एसएसपी अभिषेक यादव ने मंगलवार को चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने सीओ खतौली आरके सिंह और इंस्पेक्टर मंसूरपुर सुशील कुमार को पुलिस चेक पोस्ट के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रामराज एसओ अक्षय शर्मा ने पुलिस बल के साथ मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिग अभियान चलाया। पुलिस ने मेरठ व मीरापुर की ओर से आने वाली कार, बाइक की गहनता से तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कई चालकों के चालान भी काटे। पुलिस के अभियान से वाहन चालकों में अफरातफरी की स्थिति रही। एसओ अक्षय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चेकिग अभियान चलाया गया है।