नसबंदी- गर्भनिरोधक गोलियों के बाद भी कई बार प्रेग्नेंट हुई ये महिला, अब उठाया ऐसा सख्त कदम…

Sterilization- This woman got pregnant many times even after birth control pills, now took such a strict step...
Sterilization- This woman got pregnant many times even after birth control pills, now took such a strict step...
इस खबर को शेयर करें

दुनिया में जहां कई औरतें कम फर्टिलिटी और प्रेग्नेंट ना हो पाने की समस्या से परेशान हैं, वहीं UK की एक महिला के साथ कुछ उल्टा ही हो रहा है. 39 साल की केट हर्मन अपनी ज्यादा फर्टिलिटी से परेशान हैं. 5 बच्चों की मां केट बच्चा ना होने के लिए हर तरह की कोशिशें अपनी रही हैं लेकिन उन पर कुछ भी काम नहीं कर रहा है.

केट की प्रेग्नेंसी किसी चमत्कार से कम नहीं है. केट का दावा है कि बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के बावजूद वह 2 बार प्रेग्नेंट हो चुकी हैं जबकि एक बार पति के नसबंदी कराने के बाद भी प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. केट ने कैनेडी न्यूज एंड मीडिया को बताया, ‘कॉन्ट्रासेप्शन के मामले में मैं बहुत अनलकी हूं.’ केट और उनके 38 साल के पति डैन का कहना है कि उनका घर पहले से ही 5 बच्चों से भरा हुआ है. उनके बच्चों की उम्र 2 साल से लेकर 20 साल तक है.

केट ने बताया, ‘मेरा सबसे पहला बेटा 20 साल का है. मैं उस समय कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स ले रही थी और उसके बावजूद प्रेग्नेंट हो गई. अपनी दूसरी और तीसरी प्रेग्नेंसी के समय भी मैं पिल्स पर थी. पिल्स लेने के बावजूद बार-बार प्रेग्नेंट हो जाने से मैं थक चुकी थी. आखिरकार मेरे पति ने नसबंदी कराने का फैसला किया.’ प्रेग्नेंसी रोकने में नसबंदी को 99.9% असरदार माना जाता है.

केट ने कहा, ‘डैन के नसबंदी कराने के बाद मैं निश्चिंत हो गई थी और हमने फिर से बिना प्रोटेक्शन के संबंध बनाना शुरू कर दिया. चार साल तक तो सब ठीक रहा लेकिन फिर एक दिन अचानक मेरे पीरियड्स लेट हो गए जबकि मेरे साथ ऐसा नहीं होता है. आखिरकार मैंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जो कि पॉजिटिव आया. ये देखने के बाद मैं पूरी तरह शॉक हो गई. मैंने एक बार फिर प्रेग्नेंसी टेस्ट किया लेकिन ये फिर भी पॉजिटिव आया जबकि डैन का स्पर्म काउंट भी नॉर्मल आया.’

केट ने बताया ‘डैन को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऑपरेशन तक भी हम पर काम नहीं आया. मैंने फालतू में ही इतना दर्द उठाया, कह कर वो हंसने लगा. डॉक्टर्स का कहना था कि हो सकता है कि डैन की ट्यूब्स वापस से जुड़ गई हों. हालांकि ये प्रेग्नेंसी वैसे भी सफल नहीं रही क्योंकि कुछ दिनों बाद मेरा मिसकैरिज हो गया. पर कुछ हफ्तों के बाद मैं फिर से प्रेग्नेंट हो गई.’

केट का कहना है कि उन्हें बच्चे और बड़ा परिवार पसंद हैं. इस कपल का कहना है कि अब उन्होंने भविष्य की चिंता करना छोड़ दिया है. केट के अनुसार, ‘अगर मैं नसबंदी के बाद भी प्रेग्नेंट हो सकती हूं तो हम से ज्यादा बदकिस्मत कोई और नहीं हो सकता है और हमने ये मान लिया है कि जो होना है, वो होकर रहेगा.’