कर्ज में डूबी बेटी को मां ने फीस भरने के लिए एक पैसा भी नहीं दिया, 6 करोड़ दान किए, लेकिन क्यों?

The mother did not give a single penny to the debt-ridden daughter to pay the fees, donated 6 crores, but why?
The mother did not give a single penny to the debt-ridden daughter to pay the fees, donated 6 crores, but why?
इस खबर को शेयर करें

बीजिंग. चीन की एक महिला ने अपनी पूरी संपत्ति को दान कर दिया है. करीब 6 करोड़ रुपए चैरिटी के लिए दान करने के बाद वह सड़कों पर घूमती देखी जा रही है. इस महिला चर्चाओं बनी हुई है, क्योंकि उसने अपनी बेटी को एक पैसा नहीं दिया. उसकी बेटी स्कूल फीस भरने के लिए भी परेशान थी, लेकिन इसके बावजूद इस महिला ने बेटी या परिवार के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा. दरअसल, हाल ही में इस महिला का एक इंटरव्यू वायरल हुआ है. इसमें महिला ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता या बेटी के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा. कर्ज में डूबी बेटी की मदद करने के बजाय अपनी सारी संपत्ति बेचकर उससे मिले पैसे दान कर दिए. चीन में इस महिला की आलोचना भी हो रही है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, एक व्लॉगर ने शंघाई की सड़क पर घूम रही महिला का इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू में महिला ने बताया उन्होंने 2019 में बौद्ध धर्म अपना लिया था और फिर साधु बन गईं थी. मीडिया के अनुसार महिला ने अपने सारे पैसे दान कर दिए. उसने अपना घर, गाड़ी सब बेच दिया. सबकुछ बेचने से उसे करीब 5.88 मिलियन युआन (6 करोड़ 69 लाख से अधिक) रुपये मिले थे, जो उसने चैरिटी के लिए दान कर दिए.

बेटी के पास फीस भरने के लिए भी नहीं था पैसा
महिला ने यह भी बताया कि जब उसने अपना पूरा पैसा दान किया उस वक्त उनकी बेटी विश्वविद्यालय की फीस भरने के लिए संघर्ष कर रही थी. उसके ऊपर एजुकेशन लोन था. इसके बाद भी उन्होंने अपनी बेटी की आर्थिक मदद नहीं करने का फैसला लिया और बड़ी रकम दान कर दी. उन्होंने माता-पिता या बेटी के उन्होंने माता-पिता या बेटी के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा.

‘वो मेरा कमाया पैसा था, मैंने दान कर दिया’
महिला का कहना है कि उनका यह फैसला उनकी बेटी को अच्छा नहीं लगा, लेकिन मेरे माता-पिता ने मेरे फैसले का समर्थन किया है. वहीं बेटी को मेरा फैसला समझ नहीं आया, लेकिन माता पिता ने उनका समर्थन किया. मैंने अपना पैसा दान किया है. वो मेरा कमाया हुआ था और उस पर मेरी ही मर्जी चलती. महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 220 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.