मकान के गेट के पास घूम रहे सांप को पकड़ रहा था बुजुर्ग, हाथ में डंसा तो डिब्बे में कर पहुंचा अस्पताल

The old man was catching the snake roaming near the gate of the house, bitten in his hand and reached the hospital in a box
The old man was catching the snake roaming near the gate of the house, bitten in his hand and reached the hospital in a box
इस खबर को शेयर करें

शाहाबाद। यूपी के हरदोई में एक बुजुर्ग को सांप पकड़ना भारी पड़ गया। दरअसल घर के बाहर कई सांप देखे जाने पर बुजुर्ग उन्हें इधर-उधर करने लगा था। इसी दौरान एक सांप ने बुजुर्ग के हाथ में डंस लिया। सांप के डंसते ही तिलमिलाए बुजुर्ग ने सांप को एक डिब्बे में बंद किया और सीधे अस्पताल पहुंच गया। बुजुर्ग के हाथ में बंद डिब्बे के अंदर सांप को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। बुजुर्ग को तुरंत डॉक्टरों ने भर्ती करके उसका इलाज शुरू किया।

हरदोई की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बासतनगर गांव के श्रीशचंद्र (65) शनिवार रात 8:30 बजे अपने परिजनों के साथ बांह में पट्टी बांधकर शाहाबाद सीएचसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसी जहरीले सांप ने डंस लिया है। डॉक्टर ने तुरंत एंटी स्नेक वेनम की टेस्टिंग कर उनका इलाज शुरू किया। बुजुर्ग श्रीशचंद्र ने बताया कि अक्सर उनके मकान के ईद-गिर्द सांप निकलते रहते हैं। शनिवार की रात 8:30 पर मकान के मेन गेट के सामने कई सांप रेंग रहे थे। यह देखकर वह चिमटे से पकड़कर सांपों को एक डिब्बे में बंद करने लगे। इसी दौरान एक सांप ने उनके दाहिने हाथ में डंस लिया। परिजन उन्हें और डिब्बे में बंद सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल अस्पताल में यह मामला काफी देर चर्चा का विषय बना रहा। कुछ घंटे बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया।