छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में BJP के ये नेता होंगे स्टार प्रचारक, पढ़ें लिस्ट

These BJP leaders will be star campaigners in Chhattisgarh Lok Sabha elections, read the list
These BJP leaders will be star campaigners in Chhattisgarh Lok Sabha elections, read the list
इस खबर को शेयर करें

Chhattisgarh News: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रचारक बनाया गया है जो कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में प्रचार करते हुए देखे जाएंगे. छत्तीसगढ़ वह राज्य है जहां बीजेपी ने पांच साल के बाद 2023 में दोबारा सत्ता हासिल की है. यहां पढ़िए स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट….

1. पीएम नरेंद्र मोदी
2. जगत प्रकाश नडडा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गड़करी
6. स्मृति ईरानी
7. धर्मेन्द्र प्रधान
8. अर्जुन मुंडा
9. ज्योति राजे सिंधिया
10. सीएम योगी आदित्यनाथ
11. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
12.सीएम मोहन यादव
13. फग्गन सिंह कुलस्ते
14. शिवराज सिंह चौहान
15. नितिन नबीन
16. सतपाल जी महाराज
17. मनोज तिवारी
18. हेमा मालिनी
19. नवल किशोर यादव
20. बाबू लाल मरांडी
21. सीएम विष्णु देव साय
22. किरणदेव
23. अरुण साव
24. विजय शर्मा
25. अजय जामवाल
26. पवन साई
27. मुश्री लता उसेंडी
28. रामविचार नेताम
29. केदार कश्यप
30. ओ.पी. चौधरी
31. धरमलाल कौशिक
32. विक्रमदेव उसेण्डी
33. मोहन मंडावी
34. शिवरतन शर्मा
35. अजय चन्द्राकर
36. दिनेश कश्यप
37. महेश गागड़ा
38. मधुसूदन यादव
39. गुरु बाल दास
40. श्रीनिवास राव मद्दी

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटें बीजेपी के पास हैं जबकि दो कांग्रेस के खाते में है जिनमें कोरबा और बस्तर सीट है. कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सरकार बनाने के लिए इन सीटों का भी अहम रोल रहेगा.

बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए, बीजेपी ने भी पहली ही सूची में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया था ताकि प्रत्याशियों को तैयारी का पूरा मौका मिल सके. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे. एक सीट पर 19 अप्रैल को, तीन सीट पर 26 अप्रैल को और सात सीट पर 7 मई को मतदान कराए जाएंगे. छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित इलाका है इसलिए यहां तीन चरणों में मतदान कराए जाने हैं