हिमाचल में पर्यटकों ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, आए 66 लाख से भी ज्यादा लोग

Tourists broke all previous records in Himachal, more than 66 lakh people came
Tourists broke all previous records in Himachal, more than 66 lakh people came
इस खबर को शेयर करें

शिमला: दो साल से कोविड-19 (Covid-19) की मार झेल चुके हिमाचल के पर्यटन (Himachal Tourism) सीजन के इस बार पिछले कई रिकॉर्ड (Record) तोड़ चुका है. आगे भी उम्मीद की जा रही है कि पर्यटकों की हिमाचल (Himachal) में भीड़ को देखते हुए इस मर्तबा आंकड़ा 2 करोड़ के आसपास रहेगा. इस बार गर्मी बढ़ने से 15 दिन पहले ही पर्यटन सीजन (Tourism Season) शुरू हो गया था. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों से पर्यटक सुकून की तलाश में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में 31 मई तक ही 66 लाख 79 हज़ार 145 पर्यटक पहुंच चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून महीने में पर्यटकों का ये आंकड़ा कहीं अधिक होगा. हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है. इनमें विदेशी पर्यटकों की तादाद 4303 ही है. जबकि 2020 में 32 लाख और 2021 में साल भर 55 लाख पर्यटकों ने ही हिमाचल प्रदेश का रुख किया था.

हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि कोविड से पहले 2019 में साल भर में 1 करोड़ 72 लाख 12 हज़ार 107 पर्यटक पहुंचे थे. जिसमें अप्रैल माह में 17 लाख 81 हज़ार 885 पर्यटक हिमाचल आए जबकि मई माह में 17 लाख 27 हज़ार 329 पर्यटक हिमाचल पहुंचे. इनके मुकाबले चालू वर्ष में अप्रैल माह में 17 लाख 47 हजार 727 पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया जबकि मई माह में 19 लाख 67 हज़ार 984 पर्यटक हिमाचल पहुंचे. यानी की 2019 के मुकाबले 2022 में मई माह के दौरान पर्यटकों की तादाद बढ़ी.

लेकिन इसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मई 2019 में 41 हज़ार 276 विदेशी पर्यटक हिमाचल आए जो 2022 में घटकर मात्र 2020 रह गए हैं क्योंकि अभी भी कोरोना की मार से विदेशी पर्यटन क्षेत्र उभर नहीं पाया है. उन्होंने बताया की पर्यटकों की आमदनी बढ़ने से हिमाचल पर्यटन नियम की भी खासी कमाई हो रही है और निगम कोरोना के घाटे से उबर रहा है.

हिमाचल (Himachal) के पर्यटक स्थलों (Tourist Places) में आजकल पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सड़कों में घंटो तक का जाम लग रहा है जबकि होटल (Hotel) पूरी तरह पैक चल रहे हैं. शिमला (Shimla) में ही हर रोज़ 5 हज़ार गाडियां प्रवेश कर रही हैं. वीकेंड (Weekend) पर पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ जाती है. पर्यटकों की भीड़ से हिमाचल पर्यटन (Himachal Tourism) क्षेत्र से जुड़े लोग खासे खुश हैं.