UP: कल से अपने असली रंग में दिखेगी BJP, शाह-योगी का प्लान फाइनल, देखें शेड्यूल

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में फिर से जीत का परचम लहराने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (BJP) कल से चुनावी अभियान में जुटने वाली है.

भाजपा (BJP News) का कल से चुनावी जनसंपर्क अभियान का आगाज होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे और भाजपा के पक्ष में हवा बनाएंगे. बताया जा रहा है कि भाजपा के चुनावी कार्यक्रम की कमान खुद अमित शाह संभालेंगे और जगह-जगह जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. तो चलिए जानते हैं भाजपा के जनसंपर्क अभियान का पूरा कार्यक्रम.

अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम

-अमित शाह 27 जनवरी को मथुरा और गौतमबुद्धनगर में जनसंपर्क करेंगे

-अमित शाह 29 जनवरी को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर रहेंगे

-अमित शाह 31 जनवरी को रामपुर और संभल में प्रचार करेंगे

-अमित शाह 2 फरवरी को कन्नौज और कानपुर नगर जाएंगे

सीएम योगी का कार्यक्रम

-योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को बिजनौर और मुजफ्फरनगर में सभाएं करेंगे

-सीएम योगी 28 जनवरी को बदायूं और कासगंज में रहेंगे

-सीएम योगी 29 जनवरी को जालौन और कानपुर देहात में चुनावी प्रचार करेंगे

-सीएम योगी 30 जनवरी को आगरा और मैनपुरी में प्रचार करेंगे

-सीएम योगी 31 जनवरी को मेरठ और हापुड़ में घर-घर चुनाव प्रचार करेंगे

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का चुनावी कार्यक्रम

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 जनवरी को शाहजहांपुर और आंवला में चुनाव प्रचार करेंगे

-जेपी नड्डा 29 जनवरी को इटावा और औरैया

-जेपी नड्डा 30 जनवरी को फिरोजाबाद और हाथरस में रहेंगे

-जेपी नड्डा 1 फरवरी को हमीरपुर और महोबा जाएंगे

राजनाथ का चुनावी कार्यक्रम

-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 27 जनवरी को बागपत और गाजियाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे

– राजनाथ 2 फरवरी को पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में चुनावी प्रचार करेंगे

यूपी में कब-कब वोटिंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

पिछले चुनाव के नतीजे

2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.