उत्तराखंड में धीमी पडी कोरोना की रफ्तार, एक की मौत, इतने नए केस

इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के 194 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 39 हजार 933 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7095 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 73, अल्मोड़ा में 29, नैनीताल में 28, और हरिद्वार में 13 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि आठ जिलों में दस से कम संक्रमित मिले हैं। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है। दो पहले हो चुकी मौतों का ब्योरा भी मंगलवार को स्टेट कंट्रोल रूम को भेजा गया है। मंगलवार को राज्य में कुल 24 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई जबकि 25 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

कोरोना संक्रमण के कम होने की वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या महज दो रह गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद 237 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में अब ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या तीन लाख 24 हजार को पार कर गई है। जबकि राज्य में अब महज 2245 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। राज्य में मंगलवार को ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला, एक की मौत हो गई और एक ही मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। कुल ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 495 हो गई है जबकि अभी तक 95 की मौत हुई है और 95 ही मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं।