बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटे की कहानी, जहां सबसे ज्‍यादा मुसलमान; वहीं हुआ सबसे कम मतदान

The story of the first two hours on the 5 Lok Sabha seats of Bihar, where the maximum number of Muslims; The lowest turnout took place there
The story of the first two hours on the 5 Lok Sabha seats of Bihar, where the maximum number of Muslims; The lowest turnout took place there
इस खबर को शेयर करें

Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE : कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर तो जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा के अलावा अन्य प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया में निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा-भारती चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।

बांका में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत का अपडेट
टोटल 10.65 फीसद
अमरपुर:- 9.61%
बांका:- 14.13%
बेलहर:- 12.86%
धोरैया :- 13.26%
कटोरिया: – 9.92%
सुल्तानगंज:- 5%

कहलगांव में बहुत कम वोटिंग
कहलगांव में बहुत कम वोटिंग
एसएसवी कॉलेज कहलगांव में मतदाताओं की तादाद एकदम कम है अब तक सिर्फ 7 प्रतिशत मत पड़े हैं। स्थानियों ने बताया कि धूप के कारण लोग नहीं निकल रहे हैं।

जहां सबसे ज्‍यादा मुसलमान,वहां सबसे कम मतदान
Kishanganj Voting Precentage: ब‍िहार में सीमांचल और पूर्वी ब‍िहार की पांच सीटों क‍िशनगंज, कट‍िहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में शुक्रवार सुबह से वोट‍िंग हो रही है। सर्वाध‍िक 68 प्रत‍िशत मुस्लिम मतदाताओं वाली सीट क‍िशनगंज में मतदान की रफ्तार बहुत सुस्‍त है। यहां पहले दो घंटे में क‍िशनगंज में महज 8.32 प्रत‍िशत वोट‍िंग हुई है, इसके मुकाबले बांका में करीब 11 प्रत‍िशत वोट‍िंग हुई है। ज‍िन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें बांका में सबसे कम मुसलमान मतदाता हैं। यहां महज 12 प्रत‍िशत मुस्लिम मतदाता हैं।

कटिहार में तेजी से हो रहा मतदान
क‍िशनगंज से उलट 45 प्रत‍िशत मुसलमान वोटरों वाले कट‍िहार में मतदान सबसे तेज गत‍ि से हो रहा है। यहां पहले दो घंटे में करीब 12.1 प्रत‍िशत मतदान हुआ है। यहां र‍िवर्स पोलराइजेशन का ट्रेंड रहा है। इसी ट्रेंड के तहत जदयू के दुलाल चंद गोस्‍वामी कांग्रेस के तार‍िक अनवर को हराने में कामयाब हुए थे।

मतदान के मामले में बिहार के 2 लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे
Bihar Voting Precentage: मतदान के मामले में सुबह 9 बजे तक कटिहार और बांका सबसे आगे चल रहा है। कटिहार में 12.01 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं बांका में 10.65 फीसदी मतदान हुआ है।

बिहार में 9 बजे तक 5 सीटों पर कितना मतदान हुआ
Bihar Voting Precentage: बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक कटिहार में 12.01 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 8.32 फीसदी वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 9.36 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 10.65 फीसदी वोटिंग हुई है। भागलपुर में 8.92 फीसदी वोटिंग हुई है।

पूरे बिहार में 9 बजे तक कितना मतदान हुआ

पूरे बिहार में सुबह 9 बजे तक 9.84 फीसदी मतदान हुआ है। आज मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।