छत्तीसगढ़ में सीबीआई पर लगा प्रतिबंध हटा, गृह विभाग से अधिसूचना जारी

Ban on CBI lifted in Chhattisgarh, notification issued from Home Department
Ban on CBI lifted in Chhattisgarh, notification issued from Home Department
इस खबर को शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में सीबीआई की जांच पर लगा प्रतिबंध हटाने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने 10 जनवरी 2019 को प्रदेश में सीबीआइ के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इधर, प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद विष्णुदेव सरकार ने कांग्रेस सरकार की इस घोषणा को रद्द करते हुए सीबीआई को जांच के लिए अनुमति दी थी।

अधिसूचना जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ में सीबीआई को जांच और छापेमारी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से अनुमति मिल गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीआई राज्य की सीमा में कहीं भी कार्रवाई कर सकती है। जांच एजेंसी सबसे पहले भूपेश सरकार में बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा में हुई एक युवक की हत्या और सीजीपीएससी घोटाले की जांच करेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह की ओर से दिसंबर 2023 को दिए गए लिखित जवाब में कहा गया है कि पंजाब, झारखंड, केरल, बंगाल, राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना, मेघालय व तमिलनाडु ने सीबीआई को पूर्व में दी गई सामान्य सहमति वापस ली है।