मुजफ्फरनगर में पिछली बार के मुकाबले 8% कम हुआ मतदान, जानें किसे होगा नुकसान

Voting decreased by 6% in Muzaffarnagar compared to last time, know who will suffer loss
Voting decreased by 6% in Muzaffarnagar compared to last time, know who will suffer loss
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के लिये सुबह सात बजे प्रारम्भ हुई मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चली। जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच 60.02 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से आठ प्रतिशत कम मतदान होने से प्रत्याशियों की चिंता भी बढ गई है। भीषण गर्मी व लू को कम मतदान होने का कारण माना जा रहा है। मतदान सम्पन्न होने के पश्चात ईवीएम व वीवीपैट मशीनें सील की गई। पीठासीन अधिकारियों की देखरेख में ईवीएम मशीनों को सील कराकर पोलिंग पार्टियां कूकडा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंची, जहां पर कडी सुरक्षा के बीच देर रात तक ईवीएम व वीवीपैट मशीनें जमा की गई। अब चार जून को होने वाली मतगणना पर सभी की निगाहें टिक गई है।

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्रा के अन्तर्गत आने वाली सदर, बुढाना, खतौली, चरथावल व मेरठ जिले की सरधना विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। कडी सुरक्षा के बीच शाम छह बजे तक मतदान हुआ। छह बजते ही सभी पोलिंग बूथों के गेट बंद कर दिये गये थे और जो वोटर वोट डालने के लिये गये, उन्हें अंदर ले लिया गया था। लगभग ७ बजे तक मतदान प्रक्रिया चलती रही। इसके बाद जिला प्रशासन ने मतदान प्रतिशत घोषित किया, जिसमें मुजफ्फरनगर में 60.02 प्रतिशत मतदान हुआ। मुजफ्फरनगर जिले की दो विधानसभा सीटें पुरकाजी व मीरांपुर को बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से जोडा गया है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने बिजनौर लोकसभा सीट के लिये वोट डाले। इस बार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से 8 प्रतिशत कम मतदान हुआ है, जिससे प्रत्याशियों के चेहरें पर चिंता की लकीरें देखी गई।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक, भाजपा-लोकदल गठबंधन प्रत्याशी संजीव बालियान व बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति समेत 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटें हुए है, जिनके भाग्य का फैसला आगामी चार जून को होगा। सभी प्रत्याशियों के समर्थक हार जीत के गुणाभाग में लगे हुए है। मतदान के दौरान आज कई स्थानों पर छिटपुट घटनाएं भी हुई, जिसमें शहर के तस्मिया स्कूल व मोती महल स्थित मालवीय पब्लिक स्कूल में मतदान के दौरान सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं में झडप हुई, जिसे पुलिस ने तत्काल शांत करा दिया। इसके अलावा शाहपुर क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की झड़प हुई। कुल मिलाकर जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह लगातार पुलिस व अधर््सैनिक बलों के साथ जिले के विभिन्न पोलिंग बूथों पर भ्रमण करते रहे।

आलाधिकारियों ने लोगों में विश्वास पैदा किया वह निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिसका असर भी देखने को मिला ओर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली और जिले की जनता का भी आभार जताया। देर रात जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मुजफ्फरनगर की सभी विधनसभा सीटों का मत प्रतिशत भी घोषित किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर में 60.02 प्रतिशत मतदान होने की घोषणा की गई, जबकि विधानसभावार मत प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया गया कि बुढाना विधनसभा में 60.02 प्रतिशत, चरथावल विधानसभा में 60.02 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा में 57.42 प्रतिशत, खतौली विधानसभा में 60.02 प्रतिशत, पुरकाजी विधनसभा में 59.88 प्रतिशत व मीरांपुर विधानसभा में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार कुल 60.02 प्रतिशत मतदान किया गया, जिसमें पिछले लोकसभा चुनाव से 8 प्रतिशत मतदान कम हुआ है।