हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों में बारिश की संभावना

Weather pattern will change again in Haryana, possibility of rain in next 3 days
Weather pattern will change again in Haryana, possibility of rain in next 3 days
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम बदलने के आसार जताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है। हरियाणा में 29 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने 3 मई तक मौसम को प्रवर्तनशील बताया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। साथ ही गरज के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। यह मौसम किसानों के लिए एक बार फिर से परेशानी खड़ा कर सकता है। इस समय रबी की फसल की कटाई जोरों से चल रही है। गेहूं की कटाई के बाद गन्ने की बुवाई की जाएगी। इस समय हरियाणा में मंडियां गेहूं और सरसों से अटी पड़ी है। अभी भी मंडियों में फसलों की खरीद की जा रही है।पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। जिससे किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि 29 अप्रैल से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से और अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवा से प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी। कुछ स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। जिससे लोगों को जरूर गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन किसानों के लिए मुसीबत का काम करेगी।