बिहार में महागठबंधन की किस पार्टी को कहां से मिला टिकट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Which party of the Grand Alliance got the ticket from where in Bihar, see the complete list here
Which party of the Grand Alliance got the ticket from where in Bihar, see the complete list here
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में लंबी जद्दोजहद और पप्पू यादव की पूर्णिया सीट पर संग्राम आखिर में थम गया। शुक्रवार को पटना में इंडिया एलायंस यानी महागठबंधन में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया। इसमें से कांग्रेस को वैसी सीटें मिली हैं जो उसके मनमुताबिक नहीं कही जा सकतीं। खैर, इस सीट बंटवारे का ऐलान राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस सीट बंटवारे में पाटलिपुत्र समेत 26 सीटें राजद ने अपने पास रखी हैं, जबकि पटना साहिब समेत 9 सीटें कांग्रेस को दी गई हैं। वहीं पांच सीटों का बंटवारा लेफ्ट पार्टियों के बीच किया गया है।

राजद ने अपने पास रखीं ये 26 सीटें
गया
नवादा
जहानाबाद
औरंगाबाद
बक्सर
पाटलिपुत्र
मुंगेर
जमुई
बांका
वाल्मीकि नगर
पूर्वी चंपारण
शिवहर
सीतामढ़ी
वैशाली
सारण
सिवान
गोपालगंज
उजियारपुर
दरभंगा
मधुबनी
झंझारपुर
सुपौल
मधेपुरा
पूर्णिया
अररिया
हाजीपुर

कांग्रेस को मिली ये 9 सीटें
किशनगंज
कटिहार
भागलपुर
मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर
वेस्ट चंपारण
पटना साहिब
सासाराम
महाराजगंज

लेफ्ट को मिली ये 5 सीटें
CPM- खगड़िया
CPI-बेगूसराय
CPML- आरा, कराकाट,नालंदा