मुजफ्फरनगर में मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, फिर करने लगा ये काम

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव कैलावड़ा कला में शराब के नशे में धुत एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह नजारा देख गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को टावर से उतारने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन सफलता नहीं मिली।

गांव कैलावडा कलां के निकट मोबाइल कंपनी का टावर लगा है। दोपहर को मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया। टावर की सबसे ऊपरी सतह पर पहुंचकर युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया। यह देख ग्रामीणों की पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर जमा भीड़ ने युवक को नीचे उतारने के लिए कोशिश की लेकिन बात नहीं बन सकी। सूचना मिलने पर पमनावली चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और युवक को मोबाइल टावर से उतारने के लिए प्रयास किया। कड़ी की मशक्कत के बाद भी युवक टावर से नीचे नहीं उतर सका।

ग्राम प्रधान मनू चौधरी ने बताया कि और चढ़ा युवक गांव का कल्लू वादा है, जो शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया। एसआई सुधीर कुमार ने बताया कि युवक को टावर से नीचे उतारने के लिए प्रयास जारी है। युवक शराब के नशे में बताया जा रहा है।