घर में गरीबी लाती हैं ये चीजें, तुरंत कर दें बाहर, मां लक्ष्‍मी हो जाएंगी नाराज

These things bring poverty in the house, throw them out immediately, Mother Lakshmi will get angry.
These things bring poverty in the house, throw them out immediately, Mother Lakshmi will get angry.
इस खबर को शेयर करें

Vastu mistakes related to Money: वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर की चीजों में सकारात्‍मक और नकारात्‍मक ऊर्जा होती है. इस ऊर्जा का असर उस जगह पर रहने वाले लोगों पर पड़ता है. इसी तरह व्‍यक्ति की आदतें भी उसके जीवन पर बड़ा असर डालती हैं. यदि इन मामलों में गड़बड़ी हो तो धन की देवी मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं. इससे घर में गरीबी आती है, दुर्भाग्‍य पीछा नहीं छोड़ता है. लिहाजा इन आदतों और चीजों को तुरंत दूर कर दें. ताकि मां लक्ष्‍मी आपके घर में वास कर सकें.

घर में ना रखें ऐसी चीजें
फटी हुई बेडशीट: कभी भी गंदी या फटी हुई बेडशीट पर ना सोएं. बेड पर बिछी फटी या गंदी चादर आपके सौभाग्‍य को दुर्भाग्‍य में बदल सकता है. जीवन में नकारात्‍मकता लाता है. साथ ही सोकर उठने के बाद अपना बिस्‍तर तुरंत व्‍यवस्थित कर दें.

खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान: घर में कभी भी खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखें. ऐसा करने से घर में वास्‍तु दोष पैदा होता है. घर की अच्‍छी इलेक्‍ट्रॉनिक चीजें भी खराब होने लगती हैं. साथ ही धन हानि होती है.

जंग लगे ताले, बंद घड़ी: घर में रखे बंद घड़ी, जंग लगे हुए खराब ताले आपको तेजी से गरीबी में ढंकेल सकते हैं. इन्‍हें घर से तुरंत बाहर करें.

टूटी चप्पलें: घर में टूटी चप्पलों को रखना अशुभ होता है. इससे मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं. साथ ही शनि भी कष्‍ट देते हैं. ऐसे घर में कभी बरकत नहीं होती और हमेशा गरीबी छाई रहती है.

गरीब बनाने वाली आदतें
पूजा न करना: जो लोग घर में पूजा-पाठ नहीं करते हैं. दान-पुण्‍य नहीं करते हैं. उन पर देवी-देवता कभी कृपा नहीं करते हैं. लिहाजा घर में धीरे-धीरे गरीबी पैर पसार लेती है.

गंदगी, जूठे बर्तन: जिन घरों में गंदगी रहती है, रसोई में जूठे बर्तन रखे रहते हैं. ऐसे घर में मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं. लिहाजा अपना घर हमेशा साफ रखें और रात में गलती से भी जूठे बर्तन किचन में ना छोड़ें.