जयंत की पत्नी चारू चौधरी की राजनीति में हो सकती है एंट्री, इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Jayant's wife Charu Choudhary may enter politics, may contest Lok Sabha elections from this seat.
Jayant's wife Charu Choudhary may enter politics, may contest Lok Sabha elections from this seat.
इस खबर को शेयर करें

Charu Chaudhary: बीजेपी साथ हुए गठबंधन के तहत बागपत सीट पर रालोद के खाते में आई है. बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी राज्यसभा में ही रहने का मन बना रहे हैं ऐसे में बागपत सीट पर चारू चौधरी को उतारे जाने की चर्चा जोरों पर है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जयंत चौधरी के इस बार बागपत से चुनाव नहीं लड़ने की अधिक संभावना है. बताया जा रहा है कि वह राज्यसभा में ही रहना चाहते हैं. ऐसे में वह अपनी पत्नी चारू चौधरी को यहां से चुनाव लड़वा सकते हैं.

बागपत सीट को चौधरी चरण सिंह फैमिली की पारिवारिक सीट मानी जाती है. दरअसल 1977 से अधिकांश समय बागपत सीट पर चौधरी चरण सिंह परिवार का कब्जा रहा. केवल 1998, 2014 और 2019 के तीन चुनाव ही ऐसे थे जब यहां से चौधरी परिवार का कोई शख्स चुनाव नहीं जीता था. तीनों चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

जंयत और चारू की शादी 2003 में हुई थी. उनके दो बेटियां हैं. चारू सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह नियमित रूप से फोटोग्राफ्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. पेशे से फैशन डिजाइनर चारू चौधरी चुनाव लड़ंगी या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

जंयत और चारू की शादी 2003 में हुई थी. उनके दो बेटियां हैं. चारू सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह नियमित रूप से फोटोग्राफ्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. पेशे से फैशन डिजाइनर चारू चौधरी चुनाव लड़ंगी या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

कुछ मीडिया रिपोट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर चारू चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेती हैं तो फिर उनकी जगह इस सीट से किसी पुराने जाट नेता को उतारा जा सकता है.