हरियाणा टीईटी 2021 के लिए आवेदन का अंतिम मौका कल, जल्द करें अप्लाई

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली (Haryana TET 2021). हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021(Haryana TET 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और कल आवेदन की लास्ट डेट है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन (Haryana TET 2021 Application) नहीं किया है. वह हरियाणा टीईटी (Haryana TET 2021) की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in के जरिए 25 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन (HTET 2021) की प्रक्रिया 15 नवंबर 2021 से जारी है. हरियाणा टीईटी का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा.

अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर http://haryanatet.in/ क्लिक कर भी सीधे आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.

हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटीईटी लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 का आयोजन किया जाएगा. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एचटीईटी लेवल-1 कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक बनने के लिए, लेवल-2 कक्ष 6 से 8वीं (TGT) तक के लिए और लेवल-3 पीजीटी शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा होगी.

Haryana TET 2021 : शैक्षणिक योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा टीईटी लेवल-1 के लिए अभ्यर्थी का सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. साथ ही दो वर्षीय डीएलएड की डिग्री होनी चाहिए. डीएलएड कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है.

इसके अलावा मैट्रिक में हिंदी और संस्कृत या सीनियर सेकेडरी/ग्रेहजुएशन में हिंदी एक विषय होना चाहिए. वहीं एचटीईटी लेवल-2 के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएशन में 50 फीसदी नंबर होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का 45 फीसदी नंबरों के साथ डीएलएड या बीएड होना चाहिए. अधिक शैक्षिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

Haryana TET 2021: आवेदन शुल्क
हरियाणा निवासी एससी और दिव्यांग- लेवल-1- 500 रुपये, लेवल-2- 900 रुपये, पेपर-3- 1200 रुपये
हरियाणा निवासी सभी वर्ग के लिए- लेवल-1- 1000 रुपये, लेवल-2- 1800 रुपये, पेपर-3- 2400 रुपये
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए- लेवल-1- 1000 रुपये, लेवल-2- 1800 रुपये, पेपर-3- 2800 रुपये

Haryana TET 2021 : इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 25 नवंबर 2021
आवेदन में संशोधन की तिथि – 26 से 28 नवबंर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 8 दिसंबर 2021
परीक्षा की तिथि- 18-19 दिसंबर 2021