हिमाचल में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी; 21 लोग घायल

Horrific accident in Himachal, bus full of devotees overturned; 21 people injured
Horrific accident in Himachal, bus full of devotees overturned; 21 people injured
इस खबर को शेयर करें

कांगड़ा। कांगड़ा के समेला सुरंग के पास यात्रियों से भरी बस ब्रेक फेल होने के चलते सड़क पर पलट गई, जिससे करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को बेहतर उपचार के लिए टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उन्हें बेहतर उपचार दिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। चालक की सूझबूझ व होशियारी से कई लोगों की जान बच सकी। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

ब्रेक हो गए जाम
बताया जा रहा है कि कांगड़ा से ज्वालामुखी जाते वक्त रास्ते में ही बस की प्रेशर पाइप फट गई और बस नियंत्रण से बाहर हो गई और बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। जब चालक को पता चला कि ब्रेक नहीं लग रही है तो उनसे यात्रियों को आगाह किया सतर्क व सावधान होकर बैठने को कहा और उसके बाद बस को ढांक से टकरा दिया, जिस कारण बस पलट गई।

हालांकि यहां चालक ऐसा नहीं करता तो आगे मोड व गहरी खाई थी जहां जान माल का नुकसान अधिक हो सकता था। ज्वालामुखी उत्तर प्रदेश यूपी-बी2टी-7752 नंबर की बस यात्रियों को कांगड़ा बज्रेश्वरी में दर्शन करवाने के बाद ज्वालामुखी माता मंदिर ले जा रही थी कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

उत्तर प्रदेश, जिला फर्रुखाबाद के यह लोग हुए घायल
उमेंरपाल (50), देशराज (50), अखिलेश (38), काजल (16), नवीन कुमार (22), सनी (5), गीता देवी (48), देवी दयाल (65), समी नाथ (50), बसंती (48), रामाश्रय (58), महिंद्र (33), विवेक (18), राजपाल (28), जुली (24), शिवनारायण (26), मीमवती (70), दिरेंद्र सिंह (44), अर्चना (22) व सचिन (24) वर्ष यह सब दुर्घटना में घायल हुए हैं।