2023 Cricket World Cup : 2023 के वर्ल्ड कप से बाहर होगा पाकिस्तान, यहां जानिए वजह

2023 Cricket World Cup, Pakistan national cricket team, India national cricket team,
2023 Cricket World Cup, Pakistan national cricket team, India national cricket team,
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप से पाकिस्तान की टीम बाहर हो सकती है। पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका पर भी इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी के नियम के अनुसार क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में शुरूआती 7 स्थान पर रहने वाली टीम और टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली टीम सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं, बाकी पांच टीमों को एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग राउंड खेलना होगा और यहां की शुरूआती दो टीमें विश्व कप में जगह बनाएंगी। आईसीसी की वनडे विश्व कप सुपर लीग में कुल 13 टीमें शामिल हैं। आईसीसी के 12 टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा नीदरलैंड की टीम इसका हिस्सा है। नीदरलैंड ने क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर इस लीग में जगह बनाई है। अब इन 13 टीमों में से भारत और सुपर लीग की शुरूआती सात टीमें सीधे विश्व कप में जगह बनाएंगी। वहीं, बाकी पांच टीमों को मशक्कत करनी पड़ सकती है।

इन टीमों को हो सकती है परेशानी

मौजूदा समय में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरूआती 7 टीमों में शामिल नहीं हैं। अगर आने वाले मैचों में ये टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं तो इन्हें एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग राउंड खेलना पड़ सकता है। जहां से शीर्ष दो टीमों को विश्व कप में जगह मिलेगी। अगर ये तीनों टीमें क्वालीफाइंग राउंड खेलती हैं तो किसी एक टीम का बाहर होना तय होगा। यहां, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बेहतर प्रदर्शन कर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर सकती हैं।

क्या है सुपर लीग की स्थिति

बांग्लादेश
इंग्लैंड
अफगानिस्तान
वेस्टइंडीज
भारत
ऑस्ट्रेलिया
आयरलैंड
श्रीलंका
न्यूजीलैंड
पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका
जिम्बावे
नीदरलैंड