राजस्थान में आज आंधी का अलर्ट: 6 जिलों में बारिश-बूंदाबांदी के भी आसार, दो दिन और खराब रहेगा मौसम

Thunderstorm alert in Rajasthan today: rain-drizzle is also expected in 6 districts, weather will remain bad for two more days
Thunderstorm alert in Rajasthan today: rain-drizzle is also expected in 6 districts, weather will remain bad for two more days
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और पंजाब के आसपास एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर आज भी प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत 6 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बुधवार को भी 40KM की स्पीड से धूलभरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके साथ कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ ही बारिश या बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं।

इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में आए बवंडर के साथ बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बाड़मेर, चूरू जैसलमेर एरिया में जगह-जगह मिट्‌टी हो गई और अंधड़ की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई।

बाड़मेर के पचपदरा में 15, समदड़ी में 10MM पानी बरसा। इधर, चूरू के सुजानगढ़ में भी 8MM बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं, झुंझुनूं, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, जैसलमेर, नाथद्वारा एरिया में भी हल्की बारिश हुई।

फोटो जोधपुर के फलौदी का है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे बारिश से पहले काली-पीली आंधी का दौर शुरू हुआ तो अंधेरा छा गया।
फोटो जोधपुर के फलौदी का है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे बारिश से पहले काली-पीली आंधी का दौर शुरू हुआ तो अंधेरा छा गया।
42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा
इधर, राज्य में मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्मी कोटा जिले में रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारां, चूरू, धौलपुर, बाड़मेर, टोंक, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा। हालांकि इन सभी शहरों में अब भी तापमान सामान्य से नीचे है।

आज इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर जिलों में 30-40KM स्पीड से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी तरह 8 और 9 जून को भी राजस्थान के कई हिस्सों में इसी तरह का अलर्ट जारी किया है।