राजस्थान: शादी में अश्लील वीडियो बनाकर ढोलकिया ने 40 से ज्यादा महिलाओं और लड़कियों को किया ब्लैकमेल

Rajasthan: Dholakia blackmailed more than 40 women and girls by making obscene videos in marriage
Rajasthan: Dholakia blackmailed more than 40 women and girls by making obscene videos in marriage
इस खबर को शेयर करें

बाड़मेर। बाड़मेर में समदड़ी थाना एरिया के युवक ने 40 से ज्यादा महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को दोस्ती के झांसे में लेकर उनके अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुकेश दमामी नामक युवक शादी-ब्याह में लोगों के घरों में ढोल बजाने का काम करता है।

आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है, आरोपी ने बेटी को प्यार के झांसे में लिया और मौका मिलने पर कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर रुपये भी ठग लिए। इससे आहत होकर पहले बेटी ने आत्महत्या कर ली और उसके सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में हस्तीमल पुत्र सवाराम और मुख्य आरोपी मुकेश दमामी पुत्र पारसराम को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के दोस्तों ने रेकी कर खोला राज…
पिछले कुछ समय से आसपास के इलाके की महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के अश्लील वीडियो वायरल हो रहे थे। इसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इस दौरान आरोपी की हरकतें संदिग्ध लगने के चलते उसके साथ उठने बैठने वाले दोस्तों ने आरोपी पर नजर रखी। इस दौरान उनके हाथ आरोपी की पेनड्राइव मिल गई। पेनड्राइव की जांच करने पर उसमें गांव की महिलाओं लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो मिले, जिसके चलते पूरे मामले का खुलासा हो गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश दमामी आसपास के इलाके में शादी ब्याह के आयोजनों में ढोल बजाने का काम करता है। इसके चलते आरोपी महिलाओं को अपने नंबर देता था और उनके नंबर भी लेता था। इसके चलते कई महिलाओं से उसके संपर्क से इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने महिलाओं और बच्चियों को अपने झांसे में लिया और अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकियां देकर पैसे ऐंठता था। आरोपी की पेनड्राइव से कई महिलाओं को बच्चियों के अश्लील वीडियो और फोटो बरामद हुए हैं। लेकिन लोकलाज के डर से कई पीड़ित सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया है।