अभी अभीः बैंकों को लेकर आई सबसे बडी खुशखबरी, जानकर झूम उठेंगे आप

Abhi Abhi: The biggest good news brought about banks, you will be shocked to know
Abhi Abhi: The biggest good news brought about banks, you will be shocked to know
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। FD Rate Hike: अगर आप भी अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में लगाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स को बढ़ाने का फैसला लिया है। एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, FD पर एसबीआई की संशोधित दरें 13 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं। ये दरें नए डिपॉजिट या रिन्यू होने वाले डिपॉजिट पर लागू होंगी। ध्यान देने वाली बात है कि नई दरें दो करोड़ रुपये से कम के FD पर दी जा रही हैं।

क्या है SBI की नई FD दरें
भारतीय स्टेट बैंक की नई FD दरों की बात करें तो ये एफडी की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट से लेकर 65 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ोतरी की गई है। ये दरें कुछ इस तरह से हैं-

7 दिन से 45 दिन – 3%
46 दिन से 179 दिन – 4.5%
180 दिन से 210 दिन – 5.25%
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 5.50 से 5.75
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 6.75 6.10 से
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम – 6.25 से 6.7
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम – 6.10 से 6.25
5 साल और 10 साल तक – 6.10 से 6.25
सीनियर सिटिजन FD दरों में भी बदलाव

सामान्य दरों के अलावा SBI की सीनियर सिटिजन के लिए मिलने वाले FD स्कीम की दरों को भी बढ़ा दिया गया है। ये एफडी की ब्याज दरें 3.50 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।

7 दिन से 45 दिन – 3.50%
46 दिन से 179 दिन – 5%
180 दिन से 210 दिन – 5.75%
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 6.25%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 7.25%
2 साल से 3 साल से कम- 7.25%
3 साल से 5 साल से कम – 6.75%
5 वर्ष और 10 वर्ष तक- 7.25

अक्टूबर में भी बढ़ी थीं ब्याज दरें
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल अक्टूबर मे भी एसबीआई की ओर से दो करोड़ से कम की एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया गया था। इसमें 0.10 प्रतिशत या 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इसमें कुछ एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.65 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है।