अभी अभीः हिमाचल के नये मुख्यमंत्री का नाम घोषित, नाम जानकर होंगे हैरान

Abhi Abhi: The name of the new Chief Minister of Himachal has been announced, you will be surprised to know the name
Abhi Abhi: The name of the new Chief Minister of Himachal has been announced, you will be surprised to know the name
इस खबर को शेयर करें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लंबी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के नए CM होंगे। उनके साथ प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य और उन्हीं के खेमे से मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी CM बनाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सुक्खू का विरोध कर रहीं प्रतिभा सिंह इस ऐलान के बाद अपने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा के लिए रवाना हो गई हैं।

हिमाचल में 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद से ही CM को लेकर घमासान जारी था। 40 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह भी की CM दावेदारी कर रही थीं। हालांकि, विधायकों से रायशुमारी के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू इस दौड़ में आगे निकल गए थे। कांग्रेस हाईकमान ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी थी।

Abhi Abhi: The name of the new Chief Minister of Himachal has been announced, you will be surprised to know the name
Abhi Abhi: The name of the new Chief Minister of Himachal has been announced, you will be surprised to know the name

प्रतिभा सिंह गुट ने ऑब्जर्वर्स के होटल के बाहर प्रतिभा सिंह गुट के लोगों ने ‘सुक्खू-वुक्खू नहीं चलेगा’ और ‘हाईकमान होश में आओ’ के नारे लगाए।

प्रतिभा सिंह गुट की तरफ से CM कैंडिडेट मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस ऑब्जर्वर्स ने विधानसभा से वापस होटल बुलाया।

सुखविंदर सिंह सुक्खू शाम करीब पौने पांच बजे अपने समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंच गए हैं। अभी तक विधायक दल की मीटिंग शुरू नहीं हो पाई है।

दोपहर 3 बजे सुक्खू के CM रेस में फ्रंटरनर बनते ही CID ने उन्हें CM प्रोटोकॉल में ले लिया था। पुलिस को भी एस्कॉर्ट तैयार रखने के लिए कहा गया था।

मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता सहित कई अन्य विधायक राजभवन पहुंचेंगे और राज्यपाल से शपथ का समय मांगेंगेl

हिमाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री को रविवार को ही शपथ दिलाई जा सकती है।

उनके साथ दोनों डिप्टी CM के शपथ लेने की संभावना है।