नीतीश-तेजस्वी अभी भी साथ हैं? बिहार सरकार के इस पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

Are Nitish-Tejashwi still together? This poster of Bihar government increased political stir
Are Nitish-Tejashwi still together? This poster of Bihar government increased political stir
इस खबर को शेयर करें

गया। बिहार की राजनीति में महागठबंधन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव अलग-अलग हो गए हैं, लेकिन सरकारी बैनर पर मुख्यमंत्री व पूर्व डिप्टी सीएम एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एक साथ दिख रहे हैं। बुधवार को गया जिले के डोभी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कंजियार में ये देखने को भी मिला। विद्यालय में हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर अमारूत द्वारा एनीमिया की जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था। जहां विद्यालय की बच्चियों के एनीमिया संबंधित जांच की गई।

पोस्टर पर मुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम की तस्वीर
पूरी तरह यह सरकारी कार्यक्रम था। कैंप में स्वास्थ्य मेले के बैनर पर स्पष्ट रूप से आयुष्मान भारत अंकित है। साथ ही मुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम की तस्वीर भी अंकित है।

Are Nitish-Tejashwi still together? This poster of Bihar government increased political stir
Are Nitish-Tejashwi still together? This poster of Bihar government increased political stir

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
ज्ञात हो कि इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर गया में आदर्श आचार संहिता लागू हैं। ऐसे में सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव की तस्वीर युक्त बैनर लगाना आचार संहिता का उल्लंघन है।

इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर अमारूत द्वारा गलती से स्वास्थ्य मेले में बैनर लगाया गया है। इस बैनर के पीछे सरकारी पदाधिकारी और कर्मी की कोई मंशा गलत नहीं है। आगे से इस तरह की गलती नहीं की जाएगी।