मुजफ्फरनगर में खंडहर में पकड़ी गई हथियारों की फैक्ट्री, चार बदमाश दबोचे

Arms factory caught in ruins in Muzaffarnagar, four miscreants arrested
Arms factory caught in ruins in Muzaffarnagar, four miscreants arrested
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुए चार लोगों को दबोचा है। मौके से बड़ी संख्या में बने-अधबने असलाह बरामद किए हैं। दो आरोपित फरार हैं।

पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने बसी नहर पर सिंचाई विभाग के खंडहर पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार लोगों को दबोच लिया, जबकि दो आरोपित फरार हो गए। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम जावेद पहलवान और हसमत निवासी मांडी थाना तितावी, सुलेमान निवासी गोलकुआं मेरठ और इरफान निवासी गांव तावली शाहपुर बताए। खुरशैद और मुश्ताक निवासी मांडी फरार हो गए। टीम ने मौके से पांच देशी पिस्टल, दो तमंचे, बड़ी संख्या में नाल, ट्रिगर समेत असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी देहात ने बताया कि हशमत के खिलाफ शाहपुर, तितावी और सिविल लाइंस में विभिन्न मामलों के मुकदमे दर्ज हैं, जबकि इरफान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।