मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई पदों की संख्या

इस खबर को शेयर करें

भोपाल। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर शिवराज सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने भर्ती (MP Police Constable Exam 2022) के लिए पदों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 कर दिया है. इस संबंध में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘एमपी पुलिस एवं रेडियो कांस्टेबल भर्ती के लिए वैकेंसी को 4000 से बढ़ाकर 6000 कर दिया गया है. भर्ती एमपी पीईबी द्वारा आयोजित की जाएंगी.’

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (MP Police Constable Exam 2022) 8 जनवरी से जारी है. जो कि 17 फरवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी.

इससे पहले शिवराज सरकार ने एमपीपीईबी द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्तियों को लेकर एक और बड़ा फैसला किया था. जिसके अनुसार शासकीय कर्मचारियों को एमपी व्यापम की भर्ती परीक्षा में शामिल होने पर आयु सीमा में छूट एवं एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाएंगे.