बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, एके-47 बरामद

Big success for security personnel in Bijapur, four Naxalites killed in encounter, AK-47 recovered
Big success for security personnel in Bijapur, four Naxalites killed in encounter, AK-47 recovered
इस खबर को शेयर करें

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। तभी सुबह छह बजे मुठभेड़ हो गई।

घटनास्थल से मारे गए 4 नक्सलियों के शव के साथ ही इंसास एलएमजी और एके 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार जवानों ने बरामद किए हैं। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर डीारजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और सीएएप के जवानों की संयुक्त टीम निकली है।

कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। सभी जवान सुरक्षित है। मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। इलाके की सर्चिंग जारी है। जवान दोपहर तक ऑपरेशन से वापस लौट सकते हैं। टी नक्सल ऑपरेशन पर डीआईजी और एसपी नजर बनाए हुए हैं। यह पूरा मामला गंगालूर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।