भाजपा सांसद का दावा- 25 फरवरी को बिहार में हो सकता है ‘खेला’, किस ओर है इशारा?

BJP MP's claim- 'Khela' can be held in Bihar on February 25, in which direction?
BJP MP's claim- 'Khela' can be held in Bihar on February 25, in which direction?
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरपुर: भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार आगमन के बाद बिहार की राजनीति में कई बदलाव होंगे. दरअसल, शनिवार को दरभंगा जाने के क्रम में विवेक ठाकुर मुजफ्फरपुर रुके थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी 25 फरवरी को पटना में सहजानंद सरस्वती कार्यक्रम के आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह पटना मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे. इस दौरान किसानों के सम्मान प्रतीक चिन्ह हल, सभी को प्रदान किया जाएगा. जदयू में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर हो रही हलचल पर सांसद विवेक ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि शाह के आने के बाद बिहार की राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा.

भाजपा सांसद ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है और अब बिहार के किसान मजदूर और नौजवान एक संकल्प लेंगे और बिहार को इस दशा से निकालना है. आजाद भारत में राज्य की प्रजा के साथ ऐसा फ्रॉड नहीं हुआ था. बिहार एक ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री जो नियुक्ति पत्र बांटते हैं. वह एक साल पहले नियुक्त लड़कों को फिर से पटना बुलाकर दुबारा नियुक्ति पत्र बांट रहे है. जब इसकी चर्चा शुरू हो गई तब जाकर इसकी चर्चा बंद हो गई.