उत्तराखंड में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

इस खबर को शेयर करें

उत्तराखंड। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड की बंपर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 894 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन यूकेएसएसएससी की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर 07 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. उत्तर खंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट भी देना होगा. इसलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी अभी ही तैयारी शुरू कर दें. साथ ही वस्तुनिष्ट प्रकार की ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा भी हो सकती है.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उत्तराखंड एसएसएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर अनिवार्य कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने ओटीआर प्रोफाइल नहीं भरी है उन्हें आवेदन से पहले भरना होगा. ओटीआर में भरी गई जानकारी या डाटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा. इसलिए ओटीआर सावधानीपूर्वक भरें.

आवेदन प्रारंभ- 24 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि-09 अक्टूबर 2021
फिजिकल टेस्ट- दिसंबर 2021

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 की वैकेंसी का विवरण

कुल वैकेंसी- 894 पद

सामान्य वर्ग- 473 पद
ओबीसी- 126 पद
एससी- 164 पद
एसटी- 37 पद
इडब्लूएस- 94 पद

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 में सैलरी- 21,700 से 69,100 रुपये तक

आवश्यक शैक्षिक योग्यता- 12वीं पास होना चाहिए

आयु सीमा- 18 से 28 वर्ष

आवेदन शुल्क

जनरल और उत्तरखंड के ओबीसी- 300 रुपये

उत्तरखंड के एससी, एसटी और इडब्लूएस- 150 रुपये

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
https://sssc.uk.gov.in/files/fg19aug.pdf