हिमाचल में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट

Chances of rain and snowfall in Himachal for four days, Meteorological Department issues yellow-orange alert
Chances of rain and snowfall in Himachal for four days, Meteorological Department issues yellow-orange alert
इस खबर को शेयर करें

शिमला : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 से 31 मार्च तक प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। 29 व 30 मार्च के लिए कई स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 28 व 31 मार्च के लिए कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। 1 व 2 अप्रैल को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों को छोड़कर प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। आज भी कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व अंधड़ चलने की संभावना है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.6, सुंदरनगर 14.8, भुंतर 14.2, कल्पा 6.0, धर्मशाला 16.6, ऊना 17.2, नाहन 17.0, केलांग 2.4 , पालमपुर 15.0, सोलन 11.5, मनाली 10.2, कांगड़ा 17.1, मंडी 15.2, बिलासपुर 17.2, चंबा 15.5, डलहौजी 10.5, जुब्बड़हट्टी 14.8, कुफरी 10.3 , कुकुमसेरी 3.9, नारकंडा 7.3, भरमौर 11.7, रिकांगपिओ 10.0, सेऊबाग 13.8, धौलाकुआं 16.8, बरठीं 16.2, कसौली 13.3, पावंटा साहिब 17.0, सराहन 8.5 और देहरागोपीपुर में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कहां कितना अधिकतम तापमान
मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.4, बिलासपुर में 29.4, मनाली में 28.8, कांगड़ा में 28.1, मंडी-चंबा में 27.6, सोलन में 26.0, सुंदरनगर में 26.9, भुंतर में 26.2, नाहन में 25.5, धर्मशाला में 24.1, शिमला में 19.7, कल्पा में 17.8, नारकंडा में 15.8 और केलांग में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।