छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 10 और नए मरीज

Corona gained momentum in Chhattisgarh, 10 more new patients found in 24 hours
Corona gained momentum in Chhattisgarh, 10 more new patients found in 24 hours
इस खबर को शेयर करें

रायपुर । कोरोना और इसके नए वैरिएंट के कारण एक बार फिर सतर्कता बरतने और कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी हो गया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को​ मिला है। यहां लगातार अलग अलग जिलों से कई नए संक्रमितों की पहचान हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है।

जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को 4311 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 15 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 18 मरीज आइसोलेशन से हुए डिस्चार्ज हुए हैं। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है। आज मिले 10 मरीज के बाद पॉजिटिविटी दर 0.35 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है।