बिहार में लू के चलते 30 अप्रैल तक स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश, कल से लागू

Due to heat wave in Bihar, schools closed till 30th April, DM issued order, will be implemented from tomorrow
Due to heat wave in Bihar, schools closed till 30th April, DM issued order, will be implemented from tomorrow
इस खबर को शेयर करें

पटना | बिहार में जारी भीषण गर्मी और लू के चलते पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने शहर के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किय है। अब साढ़े 11 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में कोई स्कूल नहीं खुलेगा। 20 अप्रैल यानी कल से ये आदेश लालू होगा। आपको बता दें इन दिनों राजधानी पटना का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है। वहीं लू जैसे हालात बन गए है। जिसके चलते बच्चो के स्वास्थ्य को देखते हुए पटना डीएम ने 30 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।

पटना समेत राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ भी चलने के भी आसार हैं। वहीं मौसम विभाग ने गर्मी से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करने और सूती कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकलने की अपील की है। साथ ही खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता, वैसे-वैसे गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है।