छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री, 25 मरीज मिले, कुल 112 एक्टिव मरीज

Entry of new variant of Corona in Chhattisgarh also, 25 patients found, total 112 active patients
Entry of new variant of Corona in Chhattisgarh also, 25 patients found, total 112 active patients
इस खबर को शेयर करें

Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन-1 की एंट्री हो गई है. राज्य में इस नए वेरिएंट के 25 मरीज मिले हैं जिन्हें होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रखकर इलाज किया जा रहा है. इसका खुलासा रायपुर एम्स (Raipur AIIMS) की रिपोर्ट आने के बाद हुआ है. एम्स ने इसकी रिपोर्ट हेल्थ डिपार्टमेंट को भेज दी है. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं जिनकी संख्या 44 बताई जा रही है. फिलहाल इस खुलासे से स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है और अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. राज्य के सभी जिला अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर मरीजों के लिए इंतजाम करें.

दरअसल,एम्स की वायरोलॉजी विभाग ने लैब में 40 से ज्यादा मरीजों के सैंपल को लेकर टेस्ट किया गया था. जिसकी रिपोर्ट सामने आने पर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट मिला है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उनकी हालत स्थिर होने का दावा किया है.विभाग ने बताया कि मरीजों के सैंपल 15 दिन पहले लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है. जिन मरीजों में यह वैरिएंट मिला है उनमें से ज्यादातर मरीज अपना आइशोलेशन टाइम पूरा कर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पतालों और निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर सभी जरूरी सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर मरीजों के लिए व्यवस्था करने कहा गया है.प्रदेश की जनता को भी कोरोना संक्रमण से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करने, पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाने, किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर जांच करने कहा गया है.