- Share Market Prediction: महंगाई, FII वैश्विक आर्थिक आंकड़े… अगले हफ्ते ये फैक्टर्स तय करेंगे शेयर बाजार की चाल - November 10, 2024
- इजरायल का लेबनान पर कहर, एयर स्ट्राइक में 40 की मौत, 3 दिव्यांग बच्चे भी शामिल - November 10, 2024
- iPhone खरीदते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, असली बताकर कोई थमा देगा नकली, ऐसे करें पहचान - November 10, 2024
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां रीवा EOW टीम ने सुबह-सुबह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर छापेमार कार्यवाही की है. वैज्ञानिक के मारुति नगर के निवास में पर टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय EOW की टीम ने छापा मारा.
करोड़ों की संपत्ति बरामद
इस छापामार कार्रवाई में करोड़ो की संपत्ति बरामद हो चुकी है. EOW की अब तक की कार्यवाही में करीब 28 लाख कैश, स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस, 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवर मिले है. अभी कार्रवाई जारी है और देर शाम तक बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
इधर, EOW की टीम द्वारा वैज्ञानिक के घर मे छापामार कार्यवाही की खबर का पता चलते ही प्रदूषण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है, शाम तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है.