
- मध्य प्रदेश में महिला के साथ गैंगरेप, रात भर तड़पती रही, सुबह पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - October 2, 2023
- मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर, जानें भाजपा और कांग्रेस को मिल रहीं कितनी सीटें - October 2, 2023
- छत्तीसगढ़ सरकार का दावा: पिछले चार सालों में नक्सली वारदातों में आई 52 फीसदी की कमी - October 2, 2023
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां रीवा EOW टीम ने सुबह-सुबह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर छापेमार कार्यवाही की है. वैज्ञानिक के मारुति नगर के निवास में पर टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय EOW की टीम ने छापा मारा.
करोड़ों की संपत्ति बरामद
इस छापामार कार्रवाई में करोड़ो की संपत्ति बरामद हो चुकी है. EOW की अब तक की कार्यवाही में करीब 28 लाख कैश, स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस, 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवर मिले है. अभी कार्रवाई जारी है और देर शाम तक बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
इधर, EOW की टीम द्वारा वैज्ञानिक के घर मे छापामार कार्यवाही की खबर का पता चलते ही प्रदूषण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है, शाम तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है.