यूपी में शुरू हुआ अंक सुधार परीक्षा का मूल्यांकन, ऐसे मिलेंगे नंबर

इस खबर को शेयर करें

मेरठ। यूपी बोर्ड में अंक सुधार परीक्षा का मूल्यांकन शनिवार को शुरू हुआ। मूल्यांकन तीन केंद्रों पर हुआ। जीआईसी, केके इंटर कॉलेज, डीएन इंटर कॉलेज आदि में मूल्यांकन की शुरुआत हुई।

हालांकि अभी थोड़े कम परीक्षक और डिप्टी हेड पहुंचे हैं। कॉपियों का वितरण कार्य अभी चल रहा है, अभी पूरी तरह से मूल्यांकन सभी कक्षाओं में शुरू नहीं हो पाया है। मूल्यांकन में जीआईसी में 33000 कॉपियां, डीएन इंटर कॉलेज में 42000 कॉपियां, केके इंटर कॉलेज में 32000 कॉपियां है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर अभी कापियां नहीं पहुंची हैं। धीरे-धीरे सभी केंद्रों पर कॉपियां पहुंच रही हैं।