भले ही मंडी नहीं पहुंचे मोदी, वर्चुअल संबोधन में हिमाचली युवाओं का जीता दिल, ये बोले…

Even though Modi did not reach Mandi, won the hearts of Himachali youth in his virtual address, he said…
Even though Modi did not reach Mandi, won the hearts of Himachali youth in his virtual address, he said…
इस खबर को शेयर करें

मंडी : बेशक ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) शनिवार को मौसम की गड़बड़ी की वजह से छोटी काशी नहीं पहुंच पाए, मगर मोदी ने वर्चुअल संबोधन से पंडाल में मौजूद युवाओं के सैलाब का दिल जीत लिया। युवा भी इस कद्र जोश में थे कि प्रधानमंत्री के करीब 20-25 मिनट के संबोधन में पंडाल से टस से मस नहीं हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरूआत क्षमा मांग कर की। अभिभाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से जुड़ी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल के बेटे व बेटियां खेल के जगत में अनुकर्णीय प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं का संबोधन नाम लेकर भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अधोसंरचना को विकसित किया जा रहा है।

यूपीए की सरकार में नेशनल हाईवे विकसित करने पर 2000 करोड़ की राशि खर्च की जा रही थी, जबकि मौजूदा सरकार में ये बजट 14000 करोड़ का है। पहाड़ी प्रदेशों में रोपवे को विकसित किया जा रहा है, इसका लाभ हिमाचल को भी मिलेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि जब किसी प्रदेश की अधोसंरचना का विकास होता है तो इसका सीधा लाभ युवाओं को ही मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल सरकार को ड्रोन नीति बनाने पर बधाई दी। पीएम ने कहा कि वो सरकार की दूरगामी सोच की प्रशंसा करते हैं।उन्होंने कहा कि ड्रोन के पायलट तैयार करने के लिए राज्य में कोर्स शुरू किए गए हैं। टूरिज्म का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण में हिमाचल का सराहनीय कार्य रहा। इसकी बदौलत विदेशी पर्यटकों को भी ये महसूस हुआ कि घूमने जाने के लिए हिमाचल महफूज है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का ऐसा कोई उच्च प्रीमियम संस्थान नहीं है, जो हिमाचल में न हो। उन्होंने कहा कि शिमला के बाद अब मंडी में भी विश्वविद्यालय है, धर्मशाला में सैंट्रल यूनिवर्सिटी खोली गई है। युवा विजय संकल्प रैली को वर्चुअल संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि हिमाचल की डिजिटल कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है। सीमांत गांवों को विकसित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी हिमाचल आने का कार्यक्रम बनता है तो एक सप्ताह पहले ही उत्साह से भर जाता हूं। मन में ये उल्लास भर आता है कि अपने दूसरे घर जा रहा हूं, अपने पुराने साथियों से मिलूंगा। मोदी ने कहा कि कार्यक्रम रद्द होने से वो बहुत दुखी हुए, हिमाचल न आने की कसक मन में रह गई।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वो फायदा ले ही लेंगे, आपको मिल भी लूंगा। मोदी ने कहा कि वो देख पा रहे हैं कि पंडाल में बड़ी संख्या में नौजवान हैं, बारिश भी हो रही है और बारिश ठंड लेकर आएगी।

मोदी ने कहा कि ये युवाओं का प्यार है कि वो बारिश में भी कुर्सी को छाता बनाकर उनका संबोधन सुन रहे हैं। मोदी ने कहा कि वो युवाओं के उमंग को साफ-साफ देख पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं ने देश को अक्सर ही गौरवान्वित होने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर हमले व कारगिल युद्ध तक हिमाचल के योद्धाओं ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सिर उंचा रखा है।उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए काॅमनवैल्थ खेलों में क्रिकेटर रेणुका ठाकुर, भाई वरुण ने हाॅकी में व भाई विकास ने वेट लिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन किया। मोदी ने कहा कि हिमाचल के युवाओं का जोश व उर्जा निरंतर देश के काम आ रही है।मोदी ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देना भाजपा की प्राथमिकता रही है। मोदी ने कहा कि भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि ऐसा इस कारण है कि भाजपा युवाओं पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि मंडी में हो रहा ये सम्मेलन युवाओं पर भरोसे का प्रतीक है। दुनिया में भारत की साख जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे भारत से जुड़ने के लिए पूरी दुनिया लालायित हो रही है।

उन्होंने कहा कि दशकों तक हमारे देश में सरकारें अस्थिर रही। मोदी ने कहा कि इस बात की खुशी होगी जब हिमाचल वैश्विक फार्मा हब बनेगा। प्रधानमंत्री ने सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी। निश्चित तौर पर हाटी समुदाय के हजारों युवाओं को इस फैसले से लाभ मिलेगा।संबोधन के आखिर में मोदी ने उस समय भी युवाओं का दिल जीत लिया, जब उन्होंने युवाओं के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की और बारिश में सुरक्षित तरीके से घर लौटने का आग्रह किया। मोदी ने ये भी कहा कि तराई वाले इलाकों को इस बात का पता नहीं होता कि हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में सफर कितना कठिन होता है। दीगर है कि छोटा काशी के पड्डल मैदान में अपेक्षा से अधिक भीड़ जुटी थी। सुबह 10 बजे के आसपास ही मौसम साफ होने पर ढोल नगाड़ों, देव ध्वनियों की गूंज भी सुनाई देने लगी थी। प्रधानमंत्री के संबोधन से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बल्क ड्रग फार्मा की मंजूरी पर आभार प्रकट किया। साथ ही युवाओं के जोश को देखकर भी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए बारिश में युवाओं ने कुर्सियों को ही छतरी बना लिया है।