24 घंटे से आग का तांडव… सिलेंडर फटने से दहशत में लोग, दस लाख लीटर पानी भी नहीं कर पाया काबू

Fire raged for 24 hours... People in panic due to cylinder burst, even one million liters of water could not control it.
Fire raged for 24 hours... People in panic due to cylinder burst, even one million liters of water could not control it.
इस खबर को शेयर करें

अजमेर : अजमेर शहर के पड़ाव स्थित लक्ष्मी मार्केट के भूतल पर एसी-फ्रिज मरम्मत के गोदाम में शुक्रवार सुबह लगी आग से तीन मंजिला कॉम्पलेक्स धधक उठा। गोदाम में रखे 1 से 50 लीटर तक के क्लोरोफ्लोरोकार्बन (सीएफसी) गैस के सैकड़ों बॉटल सिलेंडर रखे थे। गैस सिलेंडर में धमाके से शटर तोड़ते हुए सामने बंद दुकान के शटर के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि बाजार खुलने से पहले आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं छोटे व बड़े सिलेंडर में देर शाम तक धमाकों से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। नगर निगम अजमेर, नगर पालिका पुष्कर, नगर परिषद ब्यावर, किशनगढ़, हिन्दुस्तान जिंक व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की 15 से ज्यादा दमकल के साथ अग्निशमन, पुलिस प्रशासन, सिविल डिफेंस के जवान देर शाम तक आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

घंटों से चल रहे प्रयास नाकाफीसुबह पौने 9 बजे लक्ष्मी मार्केट के भूतल पर मूलचन्द जयरामदास के एसी-फ्रिज रिपेयरिंग में इस्तेमाल होने वाले गैस का गोदाम के बाहर एसी के आउटर में आग लगी। चिंगारी से गोदाम धधक उठा। यहां बड़ी संख्या में 1 से 50 लीटर तक के सिलेंडर रखे थे। छोटे सिलेंडर के धमाके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे। गनीमत रही कि 4 बड़े सिलेंडर सुरक्षित निकाल लिए गए। उनमें भी गैस कार निरन्तर रिसाव हो रहा था। भूतल पर गोदाम में लगी आग तेजी से पहली और दूसरी मंजिल पर रेडीमेड गारमेंट, होजरी आइटम के गोदाम तक पहुंच गई। इसके बाद कॉ़म्पलेक्स के बेसमेंट में रखा अंडर गारमेंट सामान भी धधक उठा। हादसे के करीब 23 घंटे बाद भी बिल्डिंग में लपटें उठ रही हैं।

तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- अजमेर में आग लगने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है और मेरी संवेदना हादसे से प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ है। फायर बिग्रेड द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन को प्रभावितों के हर संभव सहयोग के लिए निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैदमहापौर ब्रजलता हाड़ा, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं आईजी लता मनोज कुमार, जिला कलक्टर डॉ. भारती श्रीवास्तव, एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई, नगर निगम आयुक्त देशलदान, एएसपी शहर दुर्गसिंह राजपुरोहित व एएसपी अजमेर ग्रामीण दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।