मुजफ्फरनगर के पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी में बनेगा फुट ओवर ब्रिज

Foot over bridge to be built in Titawi on Panipat-Khatima highway of Muzaffarnagar
Foot over bridge to be built in Titawi on Panipat-Khatima highway of Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। निर्माणाधीन पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी में फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की तैयारी है। हाईवे के दोनों तरफ शिक्षण संस्थान होने के चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने मांग की थी, जिसके बार एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर अंतिम मुहर लगेगी। दिसंबर तक हाईवे का निर्माण पूरा होना है।

तितावी गांव में पानीपत-खटीमा हाईवे के दोनों और प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूल के अलावा हाईस्कूल और इंटर कॉलेज हैं। रोजाना हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं हाईवे पार करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे फोरलेन बन जाने के बाद यहां वाहनों की गति अधिक रहने की संभावना है, ऐसे में बच्चों के साथ दुर्घटना हो सकता है। ग्रामीणों ने केेंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के समक्ष यह मुद्दा रखा था। मंत्री ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय मिश्रा से समस्या पर बात की। टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। एनएचएआई के टीम लीडर पंकज कुमार का कहना है कि फुट ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।