यूपी के 17 जिलों में जारी हुआ लू का अलर्ट, आज इसे तारीख तक…

Heat wave alert issued in 17 districts of UP, till date it...
Heat wave alert issued in 17 districts of UP, till date it...
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक सूरज की तपन और जलाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण तीन दिनों तक यूपी के कई जिलों में लू चलने के आसार हैं। शनिवार से लू चलने के कारण तीन डिग्री तक पारा और बढ़ सकता है। हालांकि, शनिवार को यूपी के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे। लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, महोबा में अधिकतम 43 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। अगले सप्ताह मंगलवार से यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ बारिश के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात आज शाम या फिर मंगलवार सुबह से राज्य में सक्रिय हो सकता है। उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इनमें बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, आगरा, मथुरा, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, महोबा, औरैया, झांसी, ललितपुर और आसपास के जिलों में लू चलने के आसार हैं।

जिलाअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)न्यूनतम तापमान
लखनऊ4126
महोबा4327
प्रयागराज4226
नोएडा4127