बिहार में हथियार के साथ 20-25 बदमाश बैंक लूटने की कर रहे थे प्लानिंग तभी पहुंच गई पुलिस और फिर…

In Bihar, 20-25 miscreants with weapons were planning to rob the bank, only then the police reached and then...
In Bihar, 20-25 miscreants with weapons were planning to rob the bank, only then the police reached and then...
इस खबर को शेयर करें

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बैंक डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र की है जहां NH 57 पर धर्मकांटा के पास साजिश रची जा रही थी. अचानक पुलिस की भाग दौड़ देखकर वहां लोग परेशान हो गए लेकिन उन्हें बाद में जब कारण पता चला तो राहत की सांस ली. ये पूरी कवायद बदमाशों को पकड़ने के लिए की जा रही थी. मौके पर पुलिस के अचानक पहुंच जाने से अपराधी वहां से भागने लगे जिन्हें खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कई लोगों को पकड़ लिया लेकिन एक अपराधी ने भागने के दौरान तालाब में छलांग लगा दी. पुलिस ने उसे भी तालाब में घुसकर पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी से पुलिस ने एक लोडेड सिक्सर भी बरामद किया. बाद में पुलिस ने लोडेड सिक्सर को फायर कर खाली किया. इस दौरान अपराधियों के करीब बीस से पच्चीस बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

बिहार में चरमराकर ढह गया ब्रिज, कुछ इस तरह लटक गया सामान से लदा ट्रक
दरभंगा शहर के SDPO अमित कुमार ने बताया की दरभंगा पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग मब्बी थाना इलाके के NH 57 स्थित धर्मकांटा के आसपास बैंक लूट की बड़ी योजना बना रहे हैं. इसमें दो दर्जन से ज्यादा बदमाश शामिल हैं जिनमें कुछ के पास हथियार भी है.

गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसपी के आदेश पर दरभंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से हथियार भी बरामद किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के बीच कुछ अपराधी भागने में भी सफल हुए हैं. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर फरार हुए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस मामले की जांच जारी है.