13 हजार रुपये में मिल रहा iPhone 14, धक्का-मुक्की करके खरीद रहे लोग

iPhone 14 is available for Rs 13 thousand, people are buying it after pushing and shoving
iPhone 14 is available for Rs 13 thousand, people are buying it after pushing and shoving
इस खबर को शेयर करें

Flipkart Big Diwali सेल की शुरुआत हो चुकी है. सेल 2 नवंबर से 11 नवंबर तक चलने वाली है. इस सेल में आईफोन 14 पर भी धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. नई सेल आते ही आईफोन की कीमत को लेकर चर्चा होती है. इस बार भी आईफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस बार iPhone 14 को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. Flipkart Diwali Sale में iPhone 14 सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. फोन को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…

Flipkart Big Diwali Sale: iPhone 14 Offer

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 14 की कीमत 69,900 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में फोन को 55,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी फ्लिपकार्ट 13,901 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है.

Flipkart Big Diwali Sale: iPhone 14 Bank Offer

सेल में फोन को इससे भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर की बदौलत कीमत को और कम किया जा सकता है. SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद फोन की कीमत 54,499 रुपये हो जाएगी. इसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे कीमत में भारी गिरावट आएगी.

Flipkart Big Diwali Sale: iPhone 14 Exchange Offer

iPhone 14 पर 42 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 42 हजार रुपये का पूरा डिस्काउंट तभी मिलेगा, जब फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 12,499 रुपये हो जाएगी.

iPhone 14 Specifications

इसमें सामने की तरफ iPhone 13 जैसी नॉच के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जिसमें वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा है. पीछे की तरफ, फोन में 12MP सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है.

iPhone 13 पर भी डिस्काउंट

Flipkart Big Diwali Sale में iPhone 13 भी काफी सस्ते में मिल रहा है. फोन को फ्लिपकार्ट पर 51,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस फोन पर भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर है, जिससे फोन की कीमत को काफी कम किया जा सकता है.