बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण के ठीक पहले बड़ा उलटफेर, देर रात बदली गयी

Just before the floor test in the Bihar assembly, a major upheaval was changed late night
Just before the floor test in the Bihar assembly, a major upheaval was changed late night
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार विधानसभा में आज सत्ता पक्ष यानी महागठबंधन व विपक्ष यानी एनडीए के बीच घमासान मचने के पूरे आसार हैं. विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर आज बड़ा द्वंद देखने को मिल सकता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार को आज विश्वास मत हासिल करना है. इस दौरान विधानसभाा स्पीकर के पद पर कौन बैठे रहेंगे. इसे लेकर सियासी दांव-पेंच जारी है. देर रात सदन की कार्यसूची में बड़ा बदलाव आने के बाद अब समीकरण भी बदल सकते हैं.

अध्यक्ष बदलने के लिए मचा घमासान
विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष विजय सिन्हा भाजपा नेता हैं. उन्हें पद से हटाने के लिए महागठबंधन लगातार प्रयासरत है. लेकिन विजय सिन्हा ने ये जब साफ कर दिया कि वो इस्तीफा नहीं देंगे तो उसके बाद अब उनके खिलाफ आज यानी बुधवार को महागठबंधन की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा. लेकिन इस दौरान अब दो चीजों को लेकर उलझन बनी है. दरअसल, आज सदन में सरकार को विश्वास मत भी हासिल करना है और स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाना है.

विधानसभा की कार्यसूची अचानक बदली
बिहार विधानसभा की कार्यसूची अचानक देर रात बदल गयी. पहले की कार्यसूची के हिसाब से सदन में सरकार को पहले विश्वासमत हासिल करना था. और उसके बाद स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आना था. यानी विश्वासमत हासिल करने के दौरान स्पीकर भाजपा नेता विजय सिन्हा ही रहते. जिसे लेकर महागठबंधन को कुछ गड़बड़ होने का भी अंदेशा होगा. लेकिन अब देर रात बदली हुई कार्यसूची के हिसाब से पहले स्पीकर के खिलाफ ही अविश्वास संकल्प आएगा. बाद में सरकार विश्वास मत हासिल करेगी.

पहली बार संवैधानिक संकट का खतरा
अविश्वास संकल्प पर विचार की स्वीकृति देने के बाद अध्यक्ष को आसन से हटना होगा. इस दौरान वो त्यागपत्र भी दे सकते हैं. और डिप्टी स्पीकर इस दौरान आसन पर बैठेंगे. लेकिन अगर वो नहीं हटते हैं तो बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार संवैधानिक संकट भी आने के आसार हैं.