अभी अभीः अखिलेश यादव ने कसा मुजफ्फरनगर में हुई मुनादी पर तंज, बोलेः योगी सरकार में…

Just now: Akhilesh Yadav took a jibe at the Munadi in Muzaffarnagar, said: In the Yogi government...
Just now: Akhilesh Yadav took a jibe at the Munadi in Muzaffarnagar, said: In the Yogi government...
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मिलने वाले फ्री राशन पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट कर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय फ्री राशन का वादा करने वाले चुनाव खत्म होने के बाद शर्त रखकर राशन कार्ड सरेंडर करने का दबाव बना रहे हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मुफ्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूं, चावल, चना, तेल व नमक तक को बाजार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर की घटना पर भी आक्रोश जताया है। उन्होंने इसे अनुसूचित जाति के लोगों की अस्मिता का सवाल बताया है।