अभी-अभी: चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए दी बड़ी छूट, रैली और रोड शो को…

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राजनीतिक दल और उम्मीदवार आज से अधिकतम 500 लोगों के साथ खुले स्थानों पर जनसभाएं (Rally) कर सकते हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने 22 जनवरी को भौतिक रैलियों (Physical Rally) और रोड शो (Road Show) पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि आयोग ने उन क्षेत्रों में 500 लोगों तक की सीमा के साथ भौतिक सभाएं करने की अनुमति दी थी जहां पहले दो चरणों में मतदान होने हैं.

पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में आज से की जा सकती है भौतिक जनसभाएं

बता दें कि आयोग ने कहा था कि 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में राजनीतिक दल और उम्मीदवार 28 जनवरी से फिजिकल रैली कर सकते हैं. चुनाव निकाय ने पहले ही राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 लोगों या किसी हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत के साथ ‘इनडोर’ बैठकें करने की अनुमति दी थी.

दूसरे चरण के मतदान के लिए 1 फरवरी से की जा सकती हैं जनसभाएं

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान होगा. आयोग ने कहा था कि दूसरे चरण के मतदान के लिए एक फरवरी से जनसभाएं की जा सकती हैं. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होना है.