अभी-अभी: हरियाणा में आग ने मचाया तांडव, 50 एकड़ में सब जलकर स्वाहा

इस खबर को शेयर करें

गुरुग्राम : हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम जिले के मानेसर इलाके में सोमवार की देर रात कूड़े की ढेर में भीषण आग लग गई. यह घटना मानेसर के सेक्टर 6 के पास घटी. आग इतनी भीषण थी कि करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियां जल कर राख हो गईं. इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन दर्जन फायर बिग्रेड गाड़ियां मौजूद हैं. आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं लग सकता है. इस दौरान आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.

मानेसर के सेक्टर 6 में रात को करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियों में खाना बनाते समय आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि 1 घंटे में ही आग से लगभग 50 एकड़ में बनी हजारों झुग्गियां जलकर राख हो गईं. हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां अभी भी लगी हैं।य दमकल अधिकारियों के अनुसार रात को आई तेज आंधी के दौरान इन झुग्गियों में आग लगी। आग की घटना खुले में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी. इस भीषण आग के कारण इलाके में चारों ओर चीख पुकार मच गई. झुग्गियों में लगे सिलेंडरों में रुक रुक के ब्लास्ट होते रहे.

दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर पाया काबू
दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को सोमवार दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की करीब 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग ने कुछ ही देर में सभी झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया था. बता दें कि बीती रात दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं चल रही थीं. इस बीच आग और तेजी से फैलने लगा और लोग अपनी जान बचाकर बड़ी मुश्किल से भागे.